स्वरा भास्कर के रिसेप्‍शन में पहुंचे राहुल गांधी, केजरीवाल, अखिलेश यादव समेत कई दिग्गज राजनेता, देखिए तस्वीरें

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: March 18, 2023

बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेबाक अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कुछ दिन पहले कोर्ट मैरिज करके सबको आश्चर्य में दाल दिया था। जिसके बाद अब उन्होंने पारंपरिक तौर से अपनी सारी रस्में निभाईं और 16 मार्च 2023 को उन्होंने वेडिंग रिसेप्शन दिया। स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) और फहाद अहमद (Fahad Ahmad) के रिसेप्शन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी, शशि थरूर से लेकर जया बच्चन सहित कई नामी तमाम हस्तियों ने अपनी अपनी शिरकत दी।

दोनों कपल ने पैपराजी को दिए जबरदस्त पोज

बीते गुरूवार स्वरा भास्कर ने एकदम रॉयल अंदाज में अपने क्लोज फ्रेंड्स और करीबियों को अपनी वेडिंग का ग्रैंड रिसेप्शन दिया। अभिनेत्री पति का हाथ थामे पैपराजी के सामने आईं। कपल ने खूब रोमांटिक पोज दिए। इस बीच स्वरा लहंगे में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और सुंदर लग रहीं थी। वहीं फहाद ने भी शेरवानी पहन रखी थी। इस जबरदस्त फोटो सेशन के बीच स्वरा भास्कर के पैरेंट्स भी साथ में नजर आए।

Also Read – छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, 10 दिनों के लिए सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल हुए बंद, शिक्षा मंत्री ने दिया आदेश

नाना के फार्म हाउस में हुई रिसेप्शन की ग्रैंड पार्टी

स्वरा भास्कर के वेडिंग की पार्टी उनके नाना के दिल्ली स्थित फार्महाउस में हुई है। इसी कड़ी में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेत्री के नाना की ऐसी इच्छा रही थी कि वह नातिन की शादी अपने घर से करवाए। नाना की इस इच्छा को पूरा करते हुए स्वरा और फहाद खुशी खुशी मान गए और यहीं ये ग्रैंड प्रोग्राम हुआ।

अनगिनत राजनेताओं का लगा मेला

बॉलीवुड की बेबाक अभिनेत्री स्वरा भास्कर की शादी के इस बहुत बड़े जश्न में बॉलीवुड स्टार्स के साथ-साथ कई पॉलिटिशन भी अपनी शिरकत करने इस ग्रैंड पार्टी में शामिल हुए। इस पार्टी में राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव, जया बच्चन, शशि थरूर, वृंदा करार जैसे कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की।