जल्दी खुशखबरी देंगी मलाइका अरोड़ा, फैमिली में आएगा नन्हा मेहमान

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: August 12, 2021

मुंबई: मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की हॉट स्टार में से एक हैं। 47 की उम्र में भी उन्होंने खुद को काफी फिट रखा है और हर बार उनका ग्लैमरस अवतार देखने को मिलता है। वह बॉलीवुड की टॉप ऐक्ट्रेसेस को भी कड़ी टक्कर देती नजर आती है। वह फिटनेस फ्रीक होने के साथ-साथ फैशनिस्टा भी हैं। मलाइका की ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।

मलाइका अरोड़ा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलाइका ने बताया है कि वह एक लड़की को गोद लेने के बारे में सोच रही हैं। वह उस बच्ची को फैमिली और घर देना चाहते हैं। मलाइका ने कहा कि वह अपने बेटे अरहान को बहुत प्यार करती हैं लेकिन वह हमेशा से चाहती थीं कि उनकी एक बेटी हो। एक इंटरव्यू के दौरान मलाइका अरोड़ा ने कहा है कि मेरे कई खास दोस्तों ने बच्चों को अडोप्ट किया है। ये जानकर बहुत अच्छा लगता है कि बच्चे आपकी जिंदगी में खुशियां लेकर आते हैं।

मलाइका अरोड़ा

बेटी पाने को लेकर मलाइका अरोड़ा ने कहा, मैं ऐसे परिवार से आती हूं जो लड़कियों से भरा था, और अब हम सबके पास ज्यादातर लड़के हैं। तो मैं एक बच्ची का ना होना मिस करती हूं। मैं अपने बेटे अरहान से बेहद प्यार करती हूं, लेकिन मैं चाहती हूं कि काश मेरी एक बेटी भी होती। यह बात मेरे मन में हमेशा रहती है। बता दें कि मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का तलाक 2017 में हुआ था। दोनों की शादी तकरीबन 16 सालों तक चली। अरबाज से अलग होने के बाद मलाइका, अर्जुन कपूर के साथ रिश्ते में हैं।