फैंस बड़ी बेसब्री से सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ‘गदर 2’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। जब से इस फिल्म से सनी देओल की पहली झलक सामने आई है, फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। इस फिल्म में तारा सिंह और सकीना की केमिस्ट्री और कहानी को काफी पसंद किया गया था। साल 2001 में रिलीज होने पर ‘गदर: एक प्रेम कथा’ ने रिकॉर्ड कमाई की थी, जबकि उसी साल और उसी दिन आमिर खान की ‘लगान’ भी रिलीज हुई थी। अब ‘गदर 2’ इस साल 11 अगस्त को रिलीज होगी। ट्रेलर कब रिलीज होगा, इसे लेकर अभी कोई अपडेट नहीं है। लेकिन मेकर्स ने ‘गदर’ को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है।
बॉलीवुडमनोरंजन

सिक्वल से पहले मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला, 22 साल बाद फिर बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही ‘गदर’

By Pallavi SharmaPublished On: January 13, 2023
