इंदौर में छाया ‘पिंटू की पप्पी’ का जादू, प्रमोशन्स ने बढ़ाया फिल्म का क्रेज़

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: March 18, 2025
Pintu ki Puppy

इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक, ‘पिंटू की पप्पी’, अपने जबरदस्त प्रमोशन के चलते सुर्खियों में बनी हुई है। शुशांत थामके, जान्या और वीधी की शानदार तिकड़ी से सजी इस फिल्म को लेकर दर्शकों का क्रेज़ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद में जबरदस्त प्रमोशन के बाद अब टीम ने इंदौर में अपना जलवा बिखेरा।

इंदौर में हुए भव्य प्रमोशनल इवेंट में हजारों फैंस अपने चहेते सितारों की झलक पाने के लिए उमड़ पड़े। फिल्म के लीड एक्टर्स शुशांत थामके, जान्या और वीधी ने जबरदस्त एनर्जी और मस्तीभरे अंदाज से सबका दिल जीत लिया। गणेश आचार्य के धमाकेदार डांस मूव्स ने इस इवेंट में चार चांद लगा दिए।

फिल्म के गानों पर झूम उठे दर्शक

इवेंट में सितारों ने न सिर्फ फैंस और मीडिया से बातचीत की, बल्कि फिल्म के धमाकेदार गानों पर परफॉर्म भी किया, जिससे माहौल और भी रंगीन हो गया। इसके अलावा, टीम ने इंदौर के प्रसिद्ध स्थलों का दौरा किया और वहां की संस्कृति से रूबरू हुए।

फिल्म की कहानी पिंटू (शुशांत थामके) नाम के एक मज़ेदार और शरारती लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी ज़िंदगी एक अनचाही ‘पप्पी’ (किस) से पूरी तरह बदल जाती है। इसके बाद एक के बाद एक मज़ेदार घटनाएं होती हैं, जो दर्शकों को हंसी से लोटपोट करने वाली हैं।

शानदार स्टार कास्ट और दमदार परफॉर्मेंस

फिल्म में विजय राज, मुरली शर्मा, सुनील पाल, अली असगर, पूजा बनर्जी, अदिति सनवाल, रिया एस. सोनी, उर्वशी चौहान, प्यूमोरी मेहता दास, मुक्तेश्वर ओझा और खुद गणेश आचार्य जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

म्यूजिक एल्बम बना हिट

फिल्म का संगीत भी जबरदस्त चर्चा में है। म्यूजिक डायरेक्टर्स डॉ. निट्ज़ (नितिन ‘निट्ज़’ अरोड़ा) & सॉनी केसी, प्रसाद एस., शफात अली, सोनल प्रधान, और अंकित शर्मा-अभिनव ठाकुर की टीम ने इस एल्बम को हिट बना दिया है।

21 मार्च को होगी रिलीज़

माइथ्री मूवी मेकर्स और वी2एस प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी यह फिल्म 21 मार्च 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।