माधुरी दीक्षित ने ‘एक-दो-तीन’ गाने पर लगाए जबरदस्त ठुमके, 90 के दशक की दिलाई याद

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: August 29, 2021

मुंबई: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की हर अदा पर आज भी फैंस आंहें भरते रह जाते हैं। एक्ट्रेस की अदाकारी ही नहीं, बल्कि डांसिंग स्टाइल, फेस एक्सप्रेशन्स और खूबसूरती पर लोग फिदा रहते हैं। माधुरी का हर अंदाज उनके चाहने वालों के लिए बिल्कुल नया होता है। वहीं, एक्ट्रेस भी हमेशा अपने फैंस के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इस बार माधुरी ने अपने जबरदस्त डांस से सभी को दीवाना बना दिया हैं।

ये भी पढ़े: https://ghamasan.com/madhuri-dixit-madhuri-dixit-flaunts-boldness-in-a-traditional-dress-hot-pics-go-viral/

https://www.instagram.com/tv/CTH1Hp3o2HX/

दरअसल, कलर्स टीवी का डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने 3’ पॉपुलर शोज में से हैं। शनिवार प्रसारित एपिसोड 90 के दशक को समर्पित रहा। अलका याग्निक और कुमार सानू शो में मेहमान बनकर पहुंचे। दोनों ने एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं। ‘डांस दीवाने 3’ को माधुरी दीक्षित, धर्मेश येलांदे और तुषार कालिया जज करते हैं। वहीं माधुरी ने ‘एक दो तीन’ गाने पर डांस किया। बता दें कलर्स टीवी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अलका याग्निक गाना गाती नजर आ रही हैं जबकि माधुरी दीक्षित बखूबी ताल से ताल मिला रही हैं।

 माधुरी ने इंस्टाग्राम पर सोमवार 23 अगस्त की शाम बड़ी खूबसूरती से डिजाइन किए लहंगे में अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. एक्ट्रेस ने तस्वीरों को कैप्शन के साथ पोस्ट किया है. वे लिखती हैं, 'आत्मविश्वास और खूबसूरती.' (फोटो साभारः Instagram/madhuridixitnene)

माधुरी ने स्टेज पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। इस दौरान उन्होंने नीले रंग का खूबसूरत सा ड्रेस पहना हुआ था। वहीं माधुरी दीक्षित के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार उन्हें 2019 में बड़े पर्दे पर फिल्म ‘कलंक’ में देखा गया था। फिलहाल वह अपने रियलिटी टीवी शो ‘डांस दीवाने’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। शो में भी माधुरी अपनी अदाओं से सभी को दीवाना बनाती रहती हैं।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews