खुरानाज के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, पिता बनने वाले है अपारशक्ति

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: June 4, 2021

दंगल मूवी फेम बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना जल्द ही पिता बनने जा रहे है इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मिडिया के जरिये दी है, अपारशक्ति और उनकी पत्नी आकृति जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। और एक्टर ने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप की फोटो शेयर करते हुए अपने फैन्स को इस बात की जानकारी दी है।

बता दें कि इस फोटो को शेयर करते हुए एक्टर खुशखबरी के साथ एक बड़ा ही सूंदर कैप्शन भी लिखा है उन्होंने लिखा है कि- ‘लॉकडाउन में काम तो एक्‍सपैंड हो नहीं पाया तो हमें लगा फैमिली ही एक्‍सपैंड कर लेते हैं।’ साथ ही उनकी पत्नी आकृति ने भी इस बात के लिए लिखा है कि, ‘इस बेबी बूमर पीढ़ी में हम भी अपना योगदान दे रहे हैं।’

खुरानाज के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, पिता बनने वाले है अपारशक्ति

खुरानाज के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, पिता बनने वाले है अपारशक्ति
एक्टर अपारशक्‍त‍ि ने जैसे ही ये फोटो शेयर की उसके बाद से उनके फैंस और सेलिब्रिटी दोनों उन्हें कमैंट्स के जरिये बधाई दे रहे है। साथ ही ये भी बता दें कि एक्टर अपारशक्ति और आकृति ने 7 सितंबर 2014 को शादी की थी।