खिलाड़ी कुमार हुए घायल, पुलिसकर्मियों से घिरे दिखाई दिए

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 26, 2024

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और खिलाड़ी के नाम से जाने जाने वाले अक्षय कुमार के हाथ में चोट लग गई है। अभिनेता के हाथ में बैंडेंड नजर आ रहा है। इन दिनों ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर अक्षय चर्चा में बने हुए हैं। इसी दौरान अक्षय कुमार को चोट लगने की खबर सामने आई है। ऐसे में जब लोगों ने खिलाड़ी के हाथ में बैंडेड देखा तो चिंतित हो गए और उनके लिए दुआएं मांगने लगे। इसके बावजूद अक्षय ने अपने फैंस का दिल नहीं तोड़ा उन्होंने अपने फैंस के साथ सेल्फी ली, लेकिन उनके चेहरे पर चोट का दर्द साफ़ नज़र आ रहा था। इस दौरान वे कुछ पुलिसकर्मियों से घिरे दिखाई दिए।