करीना कपूर आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में रहती है उन्होंने जब से सोशल मीडिया ज्वाइन किया है तब से ही वह लगातार फैंस से जुड़ी हुई है। वह आए दिन कुछ ना कुछ सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर करती ही रहती है। जैसा की आप सभी को पता है करीना अभी हाल ही में मां बनी है ऐसे में भी वह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव है।
करीना अपने अक्सर बेटे तैमूर और पति सैफ अली खान से जुड़ी बातें भी फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। लेकिन अभी उन्होंने अपना बैडरूम सीक्रेट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि सोने से पहले वो क्या 3 चीजें हैं, जो उन्हें जरूर चाहिए होती हैं। सेलिब्रिटी कुकिंग शो Star VS Food की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि सोने के लिए जाने से पहले मैं बिस्तर पर तीन चीजें लेकर जाती हूं।
https://www.instagram.com/p/CNje1oWJomM/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
उन्होंने कहा, मुझे बेड पर तीन चीजें चाहिए वाइन की एक बोतल, पजामा और पति सैफ अली खान। ये सुनकर वहां मौजूद सभी लोग ठहाके मारकर हंसने लगे। ऐसे में करीना ने आगे बताया है कि मुझे लगता है इससे बेहतर जवाब और कुछ नहीं हो सकता है। मुझे इसके लिए प्राइज मिलना चाहिए। आपको बता दे, करीना कपूर खान के अलावा इस शो में उनकी दोस्त मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, करण जौहर, प्रतीक गांधी भी नजर आने वाले हैं। इसका एक प्रोमो वीडियो करीना ने शेयर किया है।











