तीसरे बच्चे की मां बनने वाली है करीना कपूर खान, सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर दी GOOD NEWS

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: July 10, 2021

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अब दो बच्चों की मम्मी बन गई हैं। ऐसे में वह लगातार सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में बनी हुई है। अभी हाल ही में उनसे जुड़ी एक खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि अब करीना एक बार फिर मां बनने की तैयारी में है। उन्होंने अपने तीसरे बच्चे का जिक्र कर लोगों को चौका दिया है। आपको बता दे, 21 फरवरी को दूसरी बार मम्मी बनने के बाद उन्होंने अपने तीसरे बेबी की अनाउंसमेंट कर दी है। इसको लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर तीसरे बेबी की तस्वीर शेयर कर उसके नाम का जिक्र भी किया है।

वैसे तो आए दिन करीना अपने फैंस के साथ ख़ुशी शेयर करती रहती है। करीना ने अब फैंस के साथ अपनी किताब का अनाउंसमेंट किया है। बता दे, इस किताब में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के एक्सपीरियंस शेयर किया हैं। खास बात ये है कि करीना ने इसे अपना तीसरी बच्चा कहा और इसे ‘बाइबिल’ दिया है।

https://www.instagram.com/p/CRGVdbUpfPC/

इसको लेकर हाल ही में करीना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह किचन में खड़ी नजर आ रही है। बेकिंग ट्रे से अपनी बुक निकालती हैं। करीना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ये मेरी जर्नी है। मेरी दोनों और प्रेग्नेंसी और मेरी प्रेग्नेंसी बुक बाइबिल।

तीसरे बच्चे की मां बनने वाली है करीना कपूर खान, सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर दी GOOD NEWS

कुछ अच्छे दिन थे तो कुछ बुरे, कुछ दिन मैं काम पर जाने के लिए उतावली होती थी तो कुछ दिन बेड से उठना भी मुश्किल होता था। यह किताब मेरे दिल के बहुत पास है, क्योंकि इसमें मैंने अपनी दोनों प्रेग्नेंसी के दौरान फिजिकल और इमोशनल अनुभव के बारे में लिखा है।

https://www.instagram.com/p/CRGVdbUpfPC/?utm_source=ig_web_copy_link

उन्होंने आगे लिखा, इसको देश के स्त्री रोग और प्रसूति रोग विशेषज्ञों की गवर्निंग बॉडी FOGSI की मान्यता दी गई है। साथ ही इसे लिखने में मेरे पर्सनल डॉक्टर्स का भी भरपूर योगदान रहा है। मैं इस किताब को आपसे शेयर कर एक्साइटेड और नर्वस दोनों ही हूं। किताब को फौरन ऑर्डर करें। करीना के इन सभी पोस्ट पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं।