इंस्टाग्राम पर करीना को हुआ 1 साल पूरा, एक्ट्रेस की पोस्ट देख फैंस बोले- बेबी की फोटो कहां?

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: March 7, 2021

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के घर कल ही किलकारी गुंजी है। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। उसका जन्म होते ही सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल होने लग गई। दरअसल, करीना कपूर आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर करती ही रहती है उन्होंने बेबी के जन्म के बाद अपनी पहली सेल्फी शेयर की थी वहीं आज उनके इंस्टाग्राम को एक साल पूरा हो गया है। बता दे, करीना ने एक साल पहले आज ही के दिन इंस्टाग्राम पर धमाकेदार एंट्री ली थी।

आज उन्हें इसे इस्तेमाल करते हुए पूरा एक साल हो गया है। ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी ख़ुशी को जाहिर किया है। जी हां, करीना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसे देखने के बाद उनके फैंस ने भी इस पर रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। वहीं कुछ फैंस को लग रहा था करीना इस पोस्ट में अपने हाल ही में पैदा हुए दूसरे बेबी की झलक भी शेयर करेंगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।

https://www.instagram.com/p/CME8eHHlYnC/?utm_source=ig_web_copy_link

जिसके बाद अब फैंस ने करीना से उनके दूसरे बेटे की झलक दिखाने की रिक्वेस्ट करना शुरू कर दिया। आपको बता दे, जो पोस्ट करीना ने शेयर किया है उसमें उन्होंने पुरे एक साल की जर्नी दिखाई है। लेकिन फैंस सिर्फ उनके दूसरे बेटे की झलक देखना चाहते हैं। वह लगातार एक्ट्रेस से इसकी रिक्वेस्ट कर रहे हैं। गौरतलब है कि करीना और उनके पति सैफ अली खान ने बीते फरवरी महीने में ही अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है।

करीना इन दिनों अपने बच्चों की परवरिश में लगी हुई है। उनके बच्चों को देखने के लिए काफी फैंस और रिलेटिव्स घर आ रहे हैं। हालांकि फैंस को मिलने नहीं दिया जा रहा है। लेकिन अब जल्द ही सैफ और करीना दूसरे बेटे को खास तरीके से वर्चुअल इंट्रोडक्शन देंगे। जैसा की आप सभी जानते हैं करीना सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि वह सोशल मीडिया पर ही अपने बेटे की पहली झलक दिखा सकती हैं। वहीं अगर करीना इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपने दूसरे बेटे से दुनिया को रूबरू कराएंगी तो वाकई में उनके फैंस के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।