कंगना को कोर्ट का बड़ा झटका, कहा- घर बनाने में किया नियमों का उल्लघंन

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 2, 2021

बॉलीवुड की दबंग गर्ल एक्ट्रेस कंगना रनौत को हाल ही मुंबई की दिंडोशी सिविल कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। दरअसल, जहां एक तरफ बीएमसी के दो साल पुराने एक मामले को राहत दी गई है वहीं कंगना पर नियमों का गंभीर उल्लंघन करने का बड़ा आरोप लगाया गया है। कंगना काफी समय से अपने बंगले के मामले को लेकर सुर्ख़ियों में थी वहीँ अब एक बार फिर कंगना के मुंबई वाले घर को लेकर विवाद हो रहा है।

बता दे, बीएमसी की तरफ से हाल ही में कंगना रनौत पर आरोप लगाया गया है कि कंगना ने फ्लैट में अवैध निर्माण किया है। जिस पर कंगना ने कोर्ट में एक याचिका भी दायर की थी। जिसमें उन्होंने उस कार्रवाई पर रोक की मांग की थी कि उनके घर पर कोई कार्यवाही नहीं की जाए। लेकिन अब एक बार फिर कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया है। आदेश में ये साफ किया गया है कि कंगना ने घर बनाते वक्त नियमों का गंभीर उल्लघंन किया। इसको लेकर हाल ही में कोर्ट ने कहा है कि कंगना ने तीन फ्लैट को एक यूनिट में बदला है।

उन्होंने संक एरिया, डक्ट एरिया और आम रास्ते को भी अपनी सहुलियत अनुकास कवर कर लिया। इसे स्वीकृत योजना का गंभीर उल्लघंन माना जाएगा। वहीं आदेश में ये भी बताया गया है कि कंगना रनौत ये साबित नहीं कर पाईं कि किस तरह से बीएमसी का नोटिस कानूनी रूप से गलत है। ऐसे में उनकी याचिका को खारिज कर दिया गया और उन्हें किसी भी तरह की राहत नहीं दी जाएगी। गौरतलब है कि कंगना का ये सारा मामला साल 2018 का है। दरअसल, मुंबई के खार इलाके में जो बिल्डिंग बनी है, उसमें नक्शे से इतर काफी बदलाव किए गए। इसी बिल्डिंग के पांचवे फ्लोर पर कंगना ने भी तीन फ्लैट खरीद रखे हैं। उस समय बीएमसी की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया था।