Justin Bieber-Hailey: शादी के 6 साल बाद पिता बनने वाले हैं सिंगर जस्टिन बीबर, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को दी गुड न्यूज

Ravi Goswami
Published:

जस्टिन बीबर और हैली बीबर माता-पिता बनने वाले हैं। जैसे ही उनके फोटोशूट की तस्वीरें सामने आईं। जिसको लेकर कपल ने पोस्ट के साथ अपने-अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस खबर की घोषणा की। पोस्ट में देखा जा सकता है कि हैली बीबर सफेद फीते में लिपटी हुई है। इसके बाद जस्टिन बीबर का अपनी पत्नी के साथ फोटो शूट किया गया।

Justin Bieber-Hailey: शादी के 6 साल बाद पिता बनने वाले हैं सिंगर जस्टिन बीबर, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को दी गुड न्यूज

 

बता दें कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर की लव लाइफ को लेकर भी चर्चा तेज रहती है। जस्टिन बीबर ने साल 2018 में अमेरिकी मॉडल और सोशलिस्ट हेली बीबर संग धूमधाम से क्रिश्चियन वेडिंग की थी। बीबर्स ने इंस्टाग्राम पर अपनी लंबे समय से अफवाह वाली शादी की पुष्टि की, जब संगीतकार ने हाथ पकड़े हुए जोड़े की एक तस्वीर पोस्ट की और इसे कैप्शन दिया, मेरी पत्नी अद्भुत है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Justin Bieber (@justinbieber)

वही इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर पुरानी क्लिप वायरल हो रही है। क्लिप में जस्टिन पितात्व के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। “मैं उसे (हैली को) कार्यक्रमों में देखता था और मैंने उसे एक बच्चे के साथ देखा था। अभी कुछ क्लिक हुआ। मैं उसे पूरे कमरे में देखता हूँ। वह एक बच्चे को गोद में लिए हुए थी और मैंने उसकी आँखों में इस बच्चे के प्रति स्नेहपूर्ण भाव देखा था।