Jasmin Bhasin ने गोवा में मनाया 35वां बर्थडे, पार्टी में शामिल हुए ये खास लोग

Author Picture
By Alok KumarPublished On: July 14, 2025
Jasmin Bhasin ने गोवा में मनाया 35वां बर्थडे

टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन ने हाल ही में गोवा में अपना 35वां जन्मदिन बेहद खास अंदाज में मनाया। इस बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फैंस को भी इस खास मौके का हिस्सा बना दिया।

गोवा में हुआ ग्रैंड सेलिब्रेशन

जैस्मीन भसीन ने 28 जून 2025 को अपना जन्मदिन गोवा के एक बीच विला में मनाया। पार्टी में उनके कथित बॉयफ्रेंड एली गोनी, मशहूर रैपर रफ्तार, एक्ट्रेस तेजस्वी मदिवाड़ा और कई करीबी दोस्त भी मौजूद रहे। तस्वीरों में सभी बीच साइड पर मस्ती करते, डांस करते और लेट नाइट पार्टी एंजॉय करते नजर आए।

जैस्मीन ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ खूबसूरत अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनका जन्मदिन का केक कटिंग मोमेंट और दोस्तों संग सेल्फी शामिल थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “Birthday 2025” – जिससे साफ है कि यह पार्टी उनके लिए कितनी खास थी।

 

फैंस का मिला खूब प्यार

जैस्मीन की इन तस्वीरों पर फैंस ने खूब प्यार बरसाया। एक फैन ने लिखा, “2025 का जन्मदिन अपने सबसे पसंदीदा लोगों के साथ शानदार तरीके से मनाया।” वहीं एक और यूजर ने लिखा, “आप बहुत खूबसूरत हैं, कभी खुद को मत बदलना।”

एक्ट्रेस रवनीत कौर ने भी उनकी पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए रेड हार्ट इमोजी शेयर की, जो दर्शाता है कि इंडस्ट्री के दोस्तों से भी उन्हें भरपूर शुभकामनाएं मिलीं।

जैस्मीन का प्रोफेशनल अपडेट

वर्क फ्रंट की बात करें तो जैस्मीन हाल ही में रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ में नजर आई थीं। भले ही वह इस शो को जीत नहीं पाईं, लेकिन अपनी मजबूत परफॉर्मेंस से उन्होंने दर्शकों का दिल जरूर जीत लिया।

इस शो के दौरान उनकी रैपर रफ्तार से दोस्ती हुई, जो अब उनके क्लोज फ्रेंड बन चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जैस्मीन और एली गोनी काफी समय से रिलेशनशिप में हैं और साथ भी रह रहे हैं, हालांकि शादी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक प्लान सामने नहीं आया है।