Jaat Box Office Collection Day 4, Sunny Deol Film’s First Sunday Earning, Total Earning : सनी देओल की जाट 10 अप्रैल को रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना शुरू कर चुकी है। फिल्म की शानदार ओपनिंग के बाद दूसरे दिन की कमाई में थोड़ी गिरावट आई, लेकिन यह गिरावट बिल्कुल वैसी थी, जैसे तूफान से पहले की शांति। तीसरे और चौथे दिन के कलेक्शन में उछाल देखा गया है। आज से बैसाखी का मेला शुरू हो रहा है, जिससे फिल्म की कमाई में और इजाफा देखा जा सकता है।
Jaat का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, Jaat ने रिलीज के पहले चार दिनों में शानदार कमाई की है। पहले दिन फिल्म ने ₹9.62 करोड़ कमाए, जो इसकी जबरदस्त ओपनिंग को दर्शाता है। दूसरे दिन यानी शुक्रवार को कमाई थोड़ी कम रही और ₹7 करोड़ हुई। लेकिन तीसरे दिन, जो शनिवार था, फिल्म ने दोबारा रफ्तार पकड़ी और ₹10.5 करोड़ का कलेक्शन किया। चौथे दिन रविवार को छुट्टी का फायदा मिला और फिल्म ने ₹11.5 करोड़ की कमाई की। इस तरह पहले चार दिनों में जाट का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹38.62 करोड़ हो चुका है। हालांकि, ये आंकड़े अभी शुरुआती हैं और इनमें आगे चलकर थोड़ा बदलाव हो सकता है।

Jaat की कमाई में होगा इजाफा
तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में यह भी बताया कि गुरुवार को महावीर जयंती की छुट्टी का फायदा फिल्म की ओपनिंग कलेक्शन को पॉजिटिव वे में मिला। शुक्रवार को फिल्म की कमाई वर्किंग डे होने की वजह से कम हुई, हालांकि तीसरे दिन से पांचवें दिन तक Jaat फिल्म अच्छा परफॉर्म कर सकती है क्योंकि तीन दिन की छुट्टी पढ़ने वाली है। इस वजह से फिल्म तगड़ी कमाई करेगी।
जाट ने तोड़े सनी देओल की 10 से ज्यादा फिल्मों के रिकॉर्ड
Jaat की बॉक्स ऑफिस पर अभी शुरुआत ही हुई है और फिल्म ने सनी देओल की गदर 2 (₹525.45 करोड़) और घायल वन्स अगेन (₹35.7 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को छोड़कर, उनकी बाकी सभी फिल्मों की पूरी कमाई से ज्यादा कमा लिया है। इन फिल्मों में 2015 की आई लव एनवाई (₹1.54 करोड़), 2017 की पोस्टर बॉयज (₹12.73 करोड़) से लेकर चुप (₹9.75 करोड़) जैसी करीब 8 फिल्में शामिल हैं।
जाट की स्टार कास्ट और बजट
Jaat को साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया और पुष्पा 2 जैसी वर्कशॉप्स बनाने वाले मैथिली मूवी मैक्स ने इसे प्रोड्यूस किया है। ₹100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में सनी देओल, रेजिना कैसेंड्रा, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू जैसे एक्टर्स ने काम किया है।