शाही अंदाज़ में करीना करवाएगी अपने दूसरे शहजादे का इंट्रोड्यूस, जोरों पर तैयारी

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: February 28, 2021
Indore News in Hindi

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के घर कल ही किलकारी गुंजी है। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। उसका जन्म होते ही सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल होने लग गई। वह अब हॉस्पिटल से घर भी लौट चुकी हैं। अभी उनके दूसरे बेटे की झलक देखने के लिए फैंस बहुत बेक़रार है। दरअसल, कोरोना के मामले एक बार फिर अपनी रफ़्तार पकड़ रहे हैं।

ऐसे में पाटोदी फैमिली न्यूली बॉर्न शहजादे को खास तरीके से इंट्रोड्यूस कराने जा रही हैं। जल्द ही उसे खास अंदाज़ में सभी के सामने लाया जाएगा। हालांकि अभी से ही सब उसको देखने के लिए और मिलने के लिए घर आने लग गए है। लेकिन अब तक कोई भी सैफीना के बेटे को नहीं देख सका। बताया जा रहा है कि कोरोना काल में करीना और सैफ अपने न्यूली बॉर्न बेबी को लेकर काफी सतर्क हैं और दूसरे बेटे के वर्चुअल इंट्रोडक्शन की तैयारी में हैं।

अब जल्द ही सैफ और करीना दूसरे बेटे को खास तरीके से वर्चुअल इंट्रोडक्शन देंगे। जैसा की आप सभी जानते हैं करीना सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि वह सोशल मीडिया पर ही अपने बेटे की पहली झलक दिखा सकती हैं। वहीं अगर करीना इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपने दूसरे बेटे से दुनिया को रूबरू कराएंगी तो वाकई में उनके फैंस के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।