फिल्म इंडस्ट्री में हेयरड्रेसर के सुसाइड अटेम्प्ट से मचा बवाल, 11 लोगों पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: September 22, 2024

बंगाली फिल्म इंडस्ट्री से अब मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के बाद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बंगाली इंडस्ट्री की हेयरड्रेसर ने सुसाइड करने की कोशिश की है। हेमा कमेटी की रिपोर्ट में खुलासा किया गया था कि कई एक्ट्रेसेस अब तक बड़े प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स और एक्टर्स द्वारा यौन उत्पीड़न का शिकार हो चुकी हैं।

एक्ट्रेसेस के साथ मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले यौन उत्पीड़न के मामलों ने सभी को हैरान कर दिया था। अब मलयालम इंडस्ट्री के बाद बंगाली इंडस्ट्री में भी हाल ही में हुई घटना ने सनसनी मचा दी है।

दरअसल अब एक महिला ने बंगाली सिनेमा के काले सच को उजागर किया है। इंडस्ट्री से वो महिला इतनी परेशान हो गई कि उनसे सुसाइड करने की कोशिश की। साथ ही महिला ने सुसाइड लेटर में काफी बड़े खुलासे किए हैं।

महिला हेयरड्रेसर ने 21 सितंबर को एक लेटर लिखा है जिसमें उसने गिल्ड के कई सदस्यों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही पश्चिम बंगाल के हरिदेवपुर थाने में मामला भी दर्ज कराया है। इसके बाद पीड़िता ने खुदकुशी की कोशिश की तो उन्हें उनकी बेटी ने बचा लिया। फिलहाल महिला एमआर बांगुर अस्पताल में भर्ती है।