आखिर सामने आ ही गई करीना के दूसरे बेटे की झलक, रणधीर कपूर ने गलती से कर दी शेयर 

Ayushi
Published:

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के घर फरवरी ही किलकारी गुंजी है। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। उसका जन्म होते ही सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल होने लग गई। हर कोई इतने दिनों से उनके दूसरे बेटे की झलक देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा था। जिसके बाद आज उनके बेटे का फोटो सामने आया है। जी हां ये फोटो गलती से उनके नाना रणधीर कपूर ने शेयर कर दिया।

बता दे, फैंस काफी बेसब्री से करीना सेफ के दूसरे बेटे को देखना चाहते है लेकिन करीना ने अब तक अपने बेटे को फैंस से रूबरू नहीं करवाया है। लेकिन, इसी बीच करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर ने गलती से करीना के दूसरे बेटे की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। हालांकि करीना और सैफ के दूसरे बेटे की फोटो शेयर करने के कुछ ही देर में इसे डिलीट भी कर दिया गया। लेकिन इतनी देर में ही लोगों की नजर उस फोटो पर चली गई।

आखिर सामने आ ही गई करीना के दूसरे बेटे की झलक, रणधीर कपूर ने गलती से कर दी शेयर 

जानकारी के अनुसार, रणधीर ने बच्चे का एक फोटो कोलाज शेयर किया था। इसके देखने के बाद कई फैंस ने तो इस पर कमैंट्स भी की है लेकिन वह फोटो हाथों हाथ डिलीट कर दी गई है। गौरतलब है कि करीना इन दिनों अपने बच्चों की परवरिश में लगी हुई है। उनके बच्चों को देखने के लिए काफी फैंस और रिलेटिव्स घर आ रहे हैं। हालांकि फैंस को मिलने नहीं दिया जा रहा है। लेकिन अब जल्द ही सैफ और करीना दूसरे बेटे को खास तरीके से वर्चुअल इंट्रोडक्शन देंगे।