मुंबई में मंगलवार देर शाम जियो वर्ल्ड सेंटर में 67वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन किया गया. फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की शाम फंक्शन में बॉलीवुड सितारें अपने जलवे बिखेरते नजर आए. इसके साथ ही हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड की अलग-अलग श्रेणियों में अवॉर्ड्स भी बांटे गए . फिल्म फेयर बेस्ट एक्टर का टाइटल रणवीर सिंह ने अपने नाम किया , तो वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का टाइटल कृति सेनन को मिला है.
इस साल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में ओटीटी फिल्मों का बोलबाला रहा है, क्योंकि साल 2021 में अधिकांश फिल्में ओटीटी पर ही रिलीज हुई थीं. इस साल फिल्म फेयर बेस्ट फिल्म का अवार्ड सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह को मिला है. अवॉर्ड फंक्शन के दौरान करण जौहर की फिल्म शेरशाह और सूजिक सरकार का सररदार उधम सिंह ऩॉमिनेशन में छाई रही है. शो के दौरान कई बॉलीवुड सितारों ने अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस से अवॉर्ड की शाम को और भी रंगीन बना दिया.
Also Read – Happy Birthday Rajkummar Rao: स्ट्रगल के दिनों में बिस्किट खाकर करते थे गुजारा, बैंक अकाउंट में होते थे इतने रूपए
यहां देखे फिल्म फेयर अवॉर्ड विनर्स की पूरी लिस्ट
बेस्ट एक्टर – रणवीर सिंह, बेस्ट एक्ट्रेस – कृति सेनन (मिमी) बेस्ट मूवी – शेरशाह, बेस्ट डायरेक्टर- विष्णुवर्धन (शेरशाह), बेस्ट फिल्म (क्रिटिक)- विक्की कौशल (सरदार उधम), बेस्ट एक्टर (क्रिटिक)- विक्की कौशल (सरदार उधम), बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक)- विद्या बालन (शेरनी), बेस्ट एक्ट्रेस इन अ सपोर्टिंग रोल – साईं तम्हनकर (मिमी), बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल- पंकज त्रिपाठी (मिमी)- विजेता, बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल- बी प्राक (मन भरया शेरशाह), बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल- असीस कौर (रातां लम्बिया- शेरशाह), बेस्ट लिरिक्स – कौसर मुनीर (लहरा दो- 83), बेस्ट स्क्रीनप्ले – शुभेंदु भट्टाचार्य, रितेश (सरदार उधम), बेस्ट डायलॉग- वरुण ग्रोवर, दिबाकर बनर्जी (संदीप और पिंकी फरार), बेस्ट डेब्यू एक्टर मेल- एहान भट्ट (99 सॉन्ग्स), बेस्ट डेब्यू एक्टर फीमेल- शरवरी वाघ (बंटी और बबली), बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर -सीमा पाहवा (रामप्रसाद की तेरहवीं)











