ड्रग्स कनेक्शन: जल्द शूटिंग के लिए गोवा रवाना हो सकती है दीपिका

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 7, 2020
deepika padukone

ड्रग्स कनेक्शन के चलते हो रही बॉलीवुड सितारों की जांच में कई नए नए खुलासे हो रहे है। इस मामले में कई सितारें फंसे हुए है। इस केस ने अब एक अलग रूप ले लिया है। हर किसी की नजर अब इस मामले में ही टिकी हुई है। वहीं आज इस केस की सबसे मुख्य आरोपी रिया को हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है। वहीं इस केस में फंसी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन सब मामलो के बाद एक बार फिर फिल्म शूटिंग के लिए पूरी तरह तैयार है।


वह जल्द ही गोवा के लिए मुंबई से रवाना होने वाली है। एसा बताया जा रहा है कि वह इन सब मामलों के बीच अपनी फिल्म की शूटिंग छोड़ कर आई थी और एनसीबी की पूछताछ में शामिल हुई थी। जिसके बाद अब वह अपनी फिल्म के प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए फिर से रवाना होने वाली है। जानकारी के मुताबिक, दीपिका गोवा में शकुन बत्रा की फिल्म पर काम कर रही हैं। इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे भी है।

लेकिन दीपिका का सुशांत सिंह केस में चल रहे ड्रग्स कनेक्शन में नाम आया था। इसलिए उन्हें मुंबई तुरंत आना पड़ा। लेकिन इस फिल्म की शूटिंग जारी थी। फिल्म मेकर्स ने अनन्या और सिद्धार्थं संग शूटिंग को जारी रखी थी। क्योंकि फिल्म की शूटिंग को समय पर खत्म करना सबसे बड़ी बात है। वहीं अब दीपिका भी जल्द इस फिल्म की शूटिंग के लिए रवाना हो सकती है।