ड्रग्स केस: एनसीबी आज करेगी अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड से पूछताछ, ये है मामला

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: November 11, 2020

बॉलीवुड में सुशांत सिंह के जाने के बाद से ही एनसीबी ड्रग्स मामले को लेकर लगातार छापामारी कर रही है। साथ ही वह लगातार एक्टर और एक्ट्रेस पर एक्शन लेती नजर आ रही है। अभी हाल ही में एक बार फिर एनसीबी ने बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की लिव इन गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स को पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर बुलाया है। बताया जा रहा है कि अर्जुन रामपाल की लिव इन पार्टनर आज एनसीबी ऑफिस पहुंचेंगी। साथ ही अर्जुन भी 12 नवंबर यानी कल एनसीबी की पूछताछ में शामिल होंगे।

वहीं उनकी गर्लफ्रेंड आज 11 बजे एनसीबी दफ्तर पहुंच जायेंगी। ड्रग्स कनेक्शन के चलते उनसे इस ही मामले में पूछताछ होने की सम्भावना है। उन्हें इसलिए लिए एनसीबी ने समन भेजा था। क्योंकि एनसीबी को गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के भाई Agisialos Demetriades के पास से हशीश और एल्प्राजोलम की टेबलेट्स मिली थीं। बता दे, ये दोनों ही ड्रग्स नारकोटिक्स की तरफ से बैन है। इसलिए इनका इस्तेमाल करना अपराध है।

वहीं Agisialos का कनेक्शन ओमेगा गोडविन नाम के व्यक्ति से भी बताया गया था। जिसे मुंबई में कोकीन सप्लाई करने के लिए गिरफ्तार किया गया था। इस बात की जानकारी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने दी थी। गौरतलब है कि एनसीबी ने फिल्म प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर रेड दी थी। उनके घर से एनसीबी को कुछ ड्रग्स बरामद हुए हैं। जिसके चलते एनसीबी ने उनकी वाइफ को गिरफ्तार कर लिया था। क्योंकि इस रेड के दौरान प्रोड्यूसर नाडियाडवाला अपने घर पर मौजूद नहीं थे।