माथे पर चूमकर साउथ एक्टर पुनीत को सीएम ने दी अंतिम विदाई, सामने आई तस्वीरें

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 31, 2021

साउथ के पावरस्टार और बेस्ट एक्टर पुनीत राजकुमार का आज सुबह बेंगलुरु में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उनका पार्थिव शरीर बेंगलुरु के कांतिरावा स्टूडियो में रखा गया। बताया जा रहा है कि बढ़ती भीड़ के चलते एक्टर के पार्थिव शरीर को पहले ही स्टूडियो में ले जाया गया है।

ऐसे में एक्टर को अंतिम विदाई देने के लिए सीएम भी आए। उन्होंने एक्टर को माथे पर चूमकर विदाई दी है। ऐसे में कुछ इमोशनल मोमेंट्स की तस्वीरें कैमरे में कैद की गई, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

माथे पर चूमकर साउथ एक्टर पुनीत को सीएम ने दी अंतिम विदाई, सामने आई तस्वीरें

बता दे, पुनीत राजकुमार का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाने वाला है। ऐसे में कई दिग्गज कलाकारों के साथ कर्नाटक के सीएम और उनके फैंस ने दर्शन किए है। ये पल काफी इमोशनल रहा। इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई है।

माथे पर चूमकर साउथ एक्टर पुनीत को सीएम ने दी अंतिम विदाई, सामने आई तस्वीरें

जो आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं। आप देख सकते है सीएम बसवराज बोम्मई अपने चहेते एक्टर के माथे पर चूम कर उन्हें अंतिम विदाई दे रहे हैं। इस पल के बाद सभी की आंखें नम हो गई। सभी की आँखों में आंसू देखने को मिले है। गौरतलब है कि पुनीत का अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाना था। लेकिन उनकी बेटी अमेरिका से नहीं पहुंचे पाई थी। ऐसे में उन्हें रविवार को पंचतत्व में विलीन किया जाएगा।