सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुंबई रवाना होने के लिए CBI टीम

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच ईडी द्वारा की जा रही है जिसमें रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार वालो के साथ सीए और दोस्तों का बयान दर्ज किया जा रहा है। क्योंकि सुशांत सिंह के पिता द्वारा एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाए है कि रिया ने सुशांत के अकाउंट से करोड़ों रुपये का लेनदेन किया। जिसके बाद ईडी ने इस मामले में करिया का बयान दर्ज किया लेकिन उसके बाद भी ईडी उनके बयान से संतुष्ट नहीं है। ईडी अब तक रिया से 2 से 3 बार पूछताछ कर चुकी हैं। उनके साथ ही 13 और गवाहों का बयान ईडी ने दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक, अब तक इस केस से जुड़े कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाए है वहीं मुंबई पुलिस ने भी अभी तक डिजिटल एविडेंस जैसे कि सुशांत का मोबाइल फोन और लैपटॉप शेयर नहीं किए हैं। साथ ही अब तक फॉरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट भी शेयर की जानी बाकी है। बताया जा रहा है कि आज आने वाले सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एक बार फिर ईडी रिया को समन भेज सकती है। अभी तक इस फैसले का इंतजार है कि इस केस की जांच सीबीआई करेगी या फिर मुंबई पुलिस।

वहीं सूत्रों के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ईडी फिर से इस मामले के मुख्य संदिग्ध आरोपियों को समन भेजेगा। सुशांत सिंह राजपूत के पिता का बयान इस मामले में उनसे सवाल पूछने में इस्तेमाल किया जाएगा। इस फैसले के बाद सीबीआई की SIT टीम सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुंबई रवाना होगी। लेकिन अभी तक सीबीआई टीम इस फैसले का इंतजार कर रही है।