सोनू सूद के अवैध निर्माण मामले पर बॉम्बे हाईकोर्ट आज सुनाएगा फैसला

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 21, 2021

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के इस दौर में मसीहा बन कर आए सोनू सूद की हाल ही में एक किताब सामने आई है। दरअसल, बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने फिल्मों से हटकर अपनी एक अलग छवि लोगों के बीच बनाई है। कभी वह नारियल पानी बेचने वाले बन गए तो कभी फूड स्टोर में कुक बने नजर आए है। ऐसे में वह लगातार सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में बने हुए है। वहीं इन दिनों वह विवादों से भी घिरें हुए हैं। ऐसे में उन्हें थोड़ी मुश्किलों का सामना भी करना पद रहा है।

दरअसल, मुंबई में कथित अवैध निर्माण मामले को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा। बीएमसी ने अवैध निर्माण को लेकर एक्टर को नोटिस जारी किया था। जिसके बाद 13 जनवरी को हुई सुनवाई के दौरान बीएमसी ने सूद को ‘आदतन अपराधी’ बताया था। वहीं नगरपालिका ने अदालत में कहा था कि सोनू सूद अवैध निर्माण के मामले में लगातार नियम तोड़ते रहे हैं।

बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद ने उपनगर जुहू स्थित रिहायशी इमारत में कथित तौर पर बिना इजाजत ढांचागत बदलाव किया। जिसको लेकर बीएमसी ने उन्हें नोटिस भेजा था। बीएमसी के नोटिस के खिलाफ आज बॉम्बे हाई कोर्ट में आज फैसला सुनाया जाएगा क्योंकि इस मामले को लेकर बीएमसी ने याचिका दायर करवाई थी। जानकारी के मुताबिक, सोनू सूद ने वकील डीपी सिंह के जरिए पिछले हफ्ते दायर अपनी याचिका में कहा कि उन्होंने छह मंजिला शक्ति सागर इमारत में कोई अवैध निर्माण नहीं कराया है।

उन्होंने बीएमसी के नोटिस पर कहा था कि मैं बीएमसी का पूरी तरह से आदर करता हूं जिन्होंने हमारी मुंबई को इतना कमाल का बनाया है। अपनी तरफ से मैंने सभी नियमों का पालन किया है और कोई सुधार की गुंजाइश होगी तो मैं उसे जरूर सुधारने की कोशिश करूंगा। कोर्ट में हमने मामले की याचिका दी हुई है। जैसे वो गाइड करेंगे तो मैं फॉलो करूंगा। कोर्ट की तरफ से जो भी निर्देश दिया जाएगा उसका अच्छी तरह से पालन‌ करूंगा, उसी रास्ते पर चलूंगा। मैं सभी कानूनों और अधिनियम को मानूंगा।