Urfi javed का टूटा दिल, पहनी हार्ट कट ड्रेस, वीडियो देखकर फैंस के छूटे पसीने

Shraddha Pancholi
Published on:

उर्फी जावेद में आज सभी को अपना दीवाना बना लिया है। रोज नए-नए अंदाज में सभी के सामने आती है और फैंस भी उनके इस अंदाज से बहुत खुश होते है और जमकर लाइक और कमेंट करते हैं। उर्फी ने इस बार जो ड्रेस कैरी की है वह बहुत ही खूबसूरत लग रही है उर्फी ने लाल कलर की हार्ट कट टॉप पहना है और उसे चेन से अटैच किया है व लाल रंग की मिनी स्कर्ट पहनी है। उर्फी का यह लुक उनके फैंस को बहुत अच्छा लग रहा है और बहुत ही बोल्ड लुक में दिख रही है।

Must Read- बेटी को दुल्हन लुक में देख Shweta Tiwari नहीं रोक पाईं अपने इमोशन, पलक जल्द ही करने जा रही डेब्यू

उर्फी का यह वीडियो सामने आया सामने आने के बाद फैंस उनके लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। पैपरजी को पोज देते हुए उर्फी एक लड़की को देखकर कहती है कि यह मुझे देखकर कितनी कॉन्शियस हो गई, कितना पसीना आ रहा है। हूडी पहनी है इसने, मैं जितने कम कपड़े पहनी हु इसने मुझसे भी ज्यादा पहने है कि मैनेज करने है क्या इसने तो कम पहने है तो मैं बिल्कुल और एक्स्ट्रा पहनकर आऊ… इससे ज्यादा पहनना है। जिसके बाद बाद उर्फी कहती है यार मुंबई में ठंड नहीं होती हैं जो हुडी पहनकर आई है। जिसके बाद उर्फी ने बड़ा ही मजेदार एक्सप्रेशन देकर वपास पोज दिए।

 

उर्फी जावेद का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। उर्फी के साथ उनके फैंस भी फोटो क्लिक करवाते हुए नजर आ रहे है। उर्फी हमेशा अपने फैंस के लिए फोटो और वीडियो शेयर करती है। उर्फी अपनी अदाओं से सभी को घायल कर देती है और उनकी कातिल अदाओं के सभी दीवाने हैं। लेकिन इस बार उर्फी का यह ड्रेस फैंस को बहुत पंसद आ रहा है।

उर्फी जावेद कई बार अपने कपड़ों से अपना मूड बताती है लेकिन इस बार उर्फी ने हार्ड कट टॉप पहना है तो इससे लग रहा है कि कही उर्फी का दिल तो नहीं टूटा है। लेकिन कुछ भी हो उर्फी अपने कपडे भी खुद ही डिजाइन करती है और अतरंगी कपड़ों की वजह से हमेशा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।