फिल्म The Sabarmati Report ने थिएटर में मचाई धूम, दर्शकों ने खड़े होकर बजाई तालियां

Ravi Goswami
Published:

आज सिनेमाघरों में विक्रांत मैसी और राशी खन्ना की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ रिलीज़ हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों से ही यह फिल्म काफ़ी चर्चा में बनी हुई थी। रिलीज़ होते ही फिल्म ने पहले ही दिन थिएटर में बवाल मचा दिया है। फिल्म को देखने के बाद लोगों ने स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया।

फिल्म के लिए लोगों ने थिएटर में बजाई तालियां

सोशल मीडिया पर वायरल भयानी’ ने एक एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे देखा जा सकता है की सिनेमाघर में खड़े होकर तालियां बजा रहे हैं। फिल्म को देखने के बाद लोग इसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए।

फिल्म देखकर लोगों की आँखें हुई नम

आपको बता दें की यह फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित है जिसे हम ‘गोधरा कांड’ के नाम से जानते हैं। यह फिल्म देखने के बाद दर्शकों की आँखों में आंसू आ गए। उनका कहना है की उन्होंने उस दर्द को महसूस किया जो गोधरा काण्ड के वक़्त निर्दोष लोगों ने किया था। दर्शकों ने कहा उन पीड़ितों के लिए यह फिल्म एक श्रद्धांजलि है।