Saira Banu ने Dilip Kumar की डेथ एनिवर्सरी पर किया ये पोस्ट, फैंस ने इमोशनल होकर यूं किया रिएक्ट

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 7, 2024

हिंदी सिनेमा का वो सितारा जो आज भी हर किसी के दिल में जिंदा है। 7 जुलाई 2021 को एक्टर दिलीप कुमार का निधन हुआ था। उनकी फिल्में आज भी उनकी शख्सियत और बातों को याद कर हर किसी की आंखें भर आती हैं। उनकी पत्नी सायरा बानो ने दिलीप साहब की डेथ एनिवर्सरी पर एक इमोशनल पोस्ट किया जिसे देखकर यकीनन आप भी इमोशनल हो जाएंगे।

अपनी फिल्मों में शानदार एक्टिंग से दिलीप कुमार ने बहुत लोगों का दिल जीता। आज भी उन्हें उनके बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है। आज उनकी डेथ एनिवर्सरी पर पत्नी सायरा बानो ने एक इमोशनल पोस्ट डाला है। उन्होंने अपने पति के लिए पोस्ट में उनके चले जाने का बाद अपने अकेलेपन का ज़िक्र किया है। गौरतलब है सायरा बानो इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। फैंस के साथ वो हर मौके पर दिलीप कुमार की पिक्चर्स और वीडियो शेयर करती हैं।

Saira Banu ने Dilip Kumar की डेथ एनिवर्सरी पर किया ये पोस्ट, फैंस ने इमोशनल होकर यूं किया रिएक्ट

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा की ‘मैं अपने प्यार को इस नोट के जरिए जाहिर कर रही हूं। सभी शुभचिंतकों, करीबी दोस्तों और परिवारजनों का मैं धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मुश्किल दिनों में हमें प्यार भरे मैसेज भेजे। इन सभी संदेशों से मुझे हर मुश्किल से निकलने की ताकत मिलती है और दिलीप साहब के प्यार के लिए मैं आज भी आभारी हूं। दिलीप साहब ने आने वाली 6 जनरेशन को प्रेरित किया है, जो काफी अहम है। सायरा बानो के इस पोस्ट को पढ़कर फैंस काफी इमोशनल हो गए। बहुत सारे लोगों ने सायरा बानो के इस पोस्ट पर कमेंट किया।