Bigg Boss को लेकर उठे सवाल, एक्स कंटेस्टेंट ने मेकर्स को क्यों बनाया निशाना ?

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: November 27, 2024

नए टाइम गॉड बनने की रेस में सभी ‘बिग बॉस 18‘ में दौड़ते हुए नजर आए। शो अब उस मुकाम पर पहुँच चूका है जहाँ पावर्स मिलना बेहद ज़रूरी है। बता दें की अपनी पावर से टाइम गॉड पुरे गेम को पलट सकता है। इसी वजह से हर कोई टाइम गॉड बनना चाहता है। हाल ही के एक एपिसोड में ऐसा कुछ देखने को मिला। शो की एक एक्स कंटेस्टेंट ने ये देखने के बाद बिग बॉस और मेकर्स पर कई सवाल उठाये हैं।

काम्या पंजाबी ने बिग बॉस पर उठाये कई सवाल

आपको दें की काम्या पंजाबी बिग बॉस सीजन 7 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। सोशल मीडिया के जरिए वे हर बार शो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देती हैं। वे सोशल मीडिया पर खिलाडियों को फटकार भी लगाती हैं और साथ ही उन्हें सपोर्ट भी करती हैं। ऐसे में ‘बिग बॉस 18’ को लेकर भी वो सोशल मीडिया पर एक्टिव दिखाई दे रही हैं। उन्हीने अब शो पर कई सवाल उठाये हैं।

काम्या ने टाइम गॉड टास्क पर कही ये बात

अपने हालिया ट्वीट में काम्य ने लिखा की ‘क्या आपको ये टास्क थोड़ा अजीब नहीं लग रहा ? उन्होने कहा की नया टीजी (टाइम गॉड) कौन होगा ये डिसाइड करने की ज़िम्मेद्दारी एक्स टीजी को क्यों दी गई है ? आखिर इतनी प्लानिंग किसके खिलाफ हो रही है ? उनकी इस पोस्ट को देखकर ऐसा काग रहा जैसे की वो ये कहना चाहती हैं की बिग बॉस ने जानबूझ कर यह ताकत एक्स टाइम गॉड को ये ताकत दी है।