KK की मौत से शोक में डूबा Bollywood, इन सेलेब्स ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

Ayushi
Published on:

अभी लोग पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Punjabi Singer Sidhu Moosewala) की मौत के गम से उबरे ही नहीं थे और बॉलीवुड में एक और मौत का मामला सामने आ गया। दरअसल, बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके यानी कृष्ण कुमार कन्नाथ (Krishnakumar Kunnath) का निधन हो गया। जिसकी खबर सामने आते ही सभी लोग हैरान रह गए। बताया जा रहा है कि वह बीते दिन अपने एक कंसर्ट के चलते कोलकाता गए थे।

वहां उनका लाइव कंसर्ट था। कंसर्ट ख़त्म होने के बाद उन्होंने आखिरी सांस ली। उनकी मौत की खबर सुन पूरा बॉलीवुड ही नहीं देशभर के सभी युवा और उनके फैंस गम में डूब गए है। लगातार सभी लोग सोशल मीडिया पर उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सभी ही उनके गाने शेयर कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, 31 मई के दिन रात को उनका निधन हो गया। अचानक कंसर्ट के बाद उनकी तबियत बिगड़ गई।

Must Read : KK death : मौत के बाद केके के शरीर पर मिले चोट के निशान, कोलकाता पुलिस ने शुरू की जांच

जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत की खबर सुन सोशल मीडिया पर सभी फैंस ने दुःख जताया है। इतना ही नहीं। पीएम मोदी के साथ बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अजय देवगन (Ajay Devgn), मीका सिंह (Mika Singh), जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal), सलीम मर्चेंट (Salim Merchant), अदनान सामी (Adnan Sami) , राहुल वैद्य ( Rahul Vaidya) , रश्मि देसाई (Rashami Desai) सहित कई सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इन सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि –

आपको बता दे, एक्टर अक्षय कुमार ने ट्वीट शेयर कर लिखा है कि केके के दुखद निधन के बारे में जानकर बेहद दुखी और स्तब्ध हूं’, वॉट आ लॉस! ओम शांति।

अजय देवगन ने ट्वीट कर लिखा यह बहुत अशुभ लगता है। लाइव परफॉर्मेंस के ठीक बाद केके के निधन की खबर भयानक है। उन्होंने उन फिल्मों के लिए गाया, जिनसे मैं जुड़ा था, इसलिए उनका जाना बहुत अधिक व्यक्तिगत लगता है। RIP #KrishnakumarKunnath उनके परिवार के लिए प्रार्थना और संवेदना।

विराट कोहली की सिंगर केके को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि हमने शानदार गायक खो दिया।

संगीतकार सलीम मर्चेंट ने भी ट्वीट कर उनकी एक तस्वीर शेयर की है साथ ही उन्होंने लिखा है कि मेरे भाई केके मैं स्तब्ध हूं और टूट गया हूं, तुम्हारा अचानक हमें छोड़कर जाना, तुमने हमेशा दिल से गाया है भाई, आखिर दिन तक’ इसके साथ उन्होंने दिल टूटने वाली इमोजी भी शेयर की है।

यहां देखें सभी के ट्वीट –