बिहार डीजीपी बोले – जो आरोपी है वो अब भागे फिर रहे, दाल में कुछ काला है

Ayushi
Updated on:

सुशांत सिंह केस में लगातार आ रहे नए नए मोड़ के साथ अब ट्विस्ट आया है। आपको बता दे, सुशांत सिंह के पिता द्वारा रिया चक्रवर्ती पर पटना में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। साथ ही उनके पिता ने एक्ट्रेस के साथ साथ उनकी मां संध्या चक्रवर्ती, पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती के साथ 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाई है। जिसके बाद अब पटना पुलिस इस मामले की जांच में जुट चुकी हैं। जब से रिया पर केस दर्ज हुआ है तब से वह गायब है।

जानकारी के मुताबिक अब बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बताया- कुछ दिन पहले शाम को हमारी टीम की वहां के DCP से बहुत अच्छी बात हुई है। अभियुक्त पक्ष के लोग सुप्रीम कोर्ट गए है। हमें उम्मीद है कि जिस दिन हम लोगों को यह मौका मिल गया उस दिन सत्य की जीत होगी। आपको बता दे, सुशांत सिंह राजपूत की घटनाक्रम बहुत बड़ी मिस्ट्री बन गया है। हम लोगों का यह संकल्प है कि इस पूरी मिस्ट्री पर से पर्दा उठना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी का भी संकल्प है कि इस पूरे मामले की सच्चाई सामने आनी चाहिए।

बिहार पुलिस सक्षम है अनुसंधान करने के लिए अगर सुशांत के परिवार वालों को लगता है बिहार पुलिस अच्छे तरीके से अनुसंधान नहीं कर सकती तो CBI से जांच कराने को लेकर आवेदन दें। हम लोग सरकार के पास उस आवेदन को भेज देंगे। हम लोगों का अनुसंधान प्राथमिकी स्टेज में है हम लोगों के पास पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट CCTV का फुटेज नहीं है। जो अभियुक्त बनाए गए हैं वो भागे-भागे फिर रहे हैं, इसलिए ऐसा लगता है कि दाल में कुछ काला है। सुशांत का जाना इतना आसान नहीं है।

हम लोग इतनी आसानी से इस केस को जाने नहीं देंगे। इस मामले में चाहे जितने लोग हों जो भी लोग हों, उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा कर रहेंगे। सच्चाई को सामने लाकर रहेंगे। मुंबई पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और कागजात देने पड़ेंगे। हमारे पास एफएसएल की रिपोर्ट नहीं है. हमारे पास इंक्वेस्ट रिपोर्ट नहीं है. सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं है। हमारे पास सीसीटीवी फुटेज भी नहीं है। जिन 40-50 लोगों से मुंबई पुलिस ने पूछताछ की है उसकी जानकारी हमारे पास नहीं है।