Bigg Boss 15: Rakhi Sawant ने सलमान खान संग किया गरबा, दिखाया अनोखा अंदाज

Pinal Patidar
Published:

Bigg Boss 15: अजीब गरीब कारनामों के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस राखी सावंत आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। अक्सर आपने देखा होगा राखी बॉलीवुड में किसी न किसी कारण से चर्चा में आ ही जाती है, जिसके कारण लोग उन्हें और ज्यादा ट्रोल करने लगते है और आए दिन वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटोज और वीडियो शेयर कर इंटरनेट पर धमाल मचा देती हैं। अब एक बार फिर वो बिग बॉस के घर में पहुंची थीं।

ये भी पढ़े: World Mental Health day: Malaika Arora ने बताया योग का महत्व, शेयर की ये खास पोस्ट

Bigg Boss 15: Rakhi Sawant ने सलमान खान संग किया गरबा, दिखाया अनोखा अंदाज

बता दें इस दौरान शो में राखी ने बड़े ही खास अंदाज में एंट्री की है। इस शो में राखी ने गोरिल्ला गोरिया बनकर घर में प्रवेश किया है। इसके साथ ही राखी ने बिग बॉस के मंच से बिग जी के साथ शादी रचाई। इसके बाद सलमान खान के साथ गरबा करते भी राखी सावंत नजर आईं। बता दें इन दिनों पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg boss 15) के सीजन 15 का प्रसारण हो रहा है।

Bigg Boss 15: Rakhi Sawant ने सलमान खान संग किया गरबा, दिखाया अनोखा अंदाज

इस टीवी शो के शुरू होते ही पहले दिन से ही विवाद शुरू हो गए हैं। बिग बॉस के घर में प्रतीक सहजपाल के साथ दूसरे प्रतिभागियों से लड़ाई का मामला सबके सामने आ चुका है। बता दें कि टीवी शो बिग बॉस में पहले सप्ताह ही घर में सदस्य एक दूसरे से लड़ते नजर आए। वहीं, बिग बॉस 15 को हिट बनाने के लिए मेकर्स ने इस बार शो में कई बड़े बदलाव किए हैं।

Bigg Boss 15: Rakhi Sawant ने सलमान खान संग किया गरबा, दिखाया अनोखा अंदाज

शो को जंगल थीम दिया गया है, जिसमें ओटीटी से आए प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी मुख्य घर में रह रहे हैं, जबकि बाकी सभी कंटेस्टेंट्स जंगलवासी की तरह अपने दिन गुजार रहे हैं। सलमान ने प्रतीक सहजपाल की हरकतों के चलते उन्हें जोरदार फटकार भी लगाई है।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews