Big News: एक्टर सिद्धार्थ की मौत से कोमा में पहुंची फैन, अस्पताल में भर्ती

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 4, 2021
sidharth shukla

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मौत से हर कोई हैरान है। बॉलीवुड (Bollywood) से लेकर उनके फैंस तक को उनकी मौत का सदमा लगा है। कोई भी उनकी मौत पर यकीन नहीं कर पा रहा है। उनकी मौत से उनका परिवार, दोस्त और फैन बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की अंतिम यात्रा में आसिम रियाज (Asim Riaz) से लेकर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) तक कई सेलेब्स शामिल हुए। साथ ही उनकी खास दोस्त शहनाज गिल और मां रीता शुक्ला का हाल देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं।

वहीँ उनकी एक ऐसी फैन है जो सिद्धार्थ की मौत से बुरी तरह से सदमे में चले गई है। उसे कोमा हो गया है। अब इस फैन को हर किसी की दुआ की जरुरत है। जानकारी के मुताबिक, सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने यह जानकारी दी है। उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला की एक फोटो शेयर की है, जिसके साथ डॉक्टर जयेश ठाकर नाम के एक यूजर का पोस्ट है।

Big News: एक्टर सिद्धार्थ की मौत से कोमा में पहुंची फैन, अस्पताल में भर्ती

उन्होंने इस पोस्ट में लिखा है कि दोस्तो, अपने परिवार या दोस्तों से बात करें। अकेले ना रहें। हाल ही में सिडनाज की एक फैन बाथरूम में बेहोश पाई गई, जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। कृपया अपना ख्याल रखें। उसके लिए प्रार्थना करें। आगे विरल भयानी के शेयर किए पोस्ट में लिखा है कि सिद्धार्थ शुक्ला की एक फैन उनके निधन की खबर सुनकर आंशिक कोमा में चली गई। हम उनके अच्छे होने की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि इस कठिन समय में सभी #sidnaaz फैंस मजबूत होंगे।