बंदिश बेंडिट्स फेम एक्टर अमित मिस्त्री का निधन, कार्डियक अरेस्ट रही वजह

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: April 23, 2021

बॉलीवुड में पिछले एक साल से काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। कई सितारों की इस दौरान मौत भी हो चुकी हैं। अभी तक भी इसका सिलसिला जारी है। बताया जा रहा है कि हाल ही में कंपोजर नदीम-श्रवण की जोड़ी के श्रणण राठौर का कोरोना के चलते निधन हुआ। वहीं अब एक और ऐसी खबर आ रही है जिसने सबको एक बार फिर दुखी कर दिया है।

जी हा, हाल ही में गुजराती सिनेमा और बॉलीवुड के लोकप्रिय एक्टर अमित मिस्त्री के निधन की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है। उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है। बता दे, एक्टर अमित गुजराती और हिंदी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। वह नसीरुद्दीन शाह की वेब सीरीज बंदिश बैंडिट्स में अहम रोल निभाते नजर आए थे।

बंदिश बेंडिट्स फेम एक्टर अमित मिस्त्री का निधन, कार्डियक अरेस्ट रही वजह

वहीं अब एक्टर के निधन के बाद पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। कई फैंस और सेलेब्स कोरोना के चलते सोशल मीडिया के जरिए एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बता दे, द सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) भी ट्वीट करते हुए एक्टर को ट्रिब्यट दिया है। एक्टर एक चालीस की लास्ट लोकल, 99, यमला पगला दीवाना, ए जैंटलमैन और क्या कहना जैसी शानदार फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरते नजर आए थे।