Aryan Khan Drugs Case : किंग खान के ड्राइवर को NCB का समन, दफ्तर में चल रही पूछताछ

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 9, 2021

Aryan Khan Drugs Case : आर्यन खान ड्रग्स केस में हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस केस में अब किंग खान के ड्राइवर को भी एनसीबी ने समन भेजा है। जिसके बाद किंग खान के ड्राइवर से एनसीबी ऑफिस में पूछताछ चल रही है। हालांकि अभी तक खान परिवार या उससे जुड़े किसी भी शख्स से पूछताछ नहीं की गई थी। लेकिन अब किंग खान के ड्राइवर से एनसीबी तीखे सवाल कर रही है। दरअसल, इन सवालों का आर्यन खान के ताल्लुक होना लाजमी है। वहीं आर्यन खान की बात करें तो वो आर्थर रोड़ जेल में सलाखों के पीछे हैं।

गौरतलब है कि आर्यन खान को 8 अक्टूबर को जेल में शिफ्ट किया गया था। बड़ी बात ये है कि इसी दिन उनकी मां गौरी खान का जन्मदिन था। खान परिवार को उम्मीद थी कि आर्यन खान को कोर्ट से बेल मिल जाएगी। लेकिन नहीं मिली। ऐसे में मां के जन्मदिन पर आर्यन की रात जेल में कटी। इतना ही नहीं आर्यन सहित बाकी आरोपियों की भी बेल अर्जी खारिज की गई। अब जल्द ही आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे उनकी बेल के लिए सेशंस कोर्ट में अप्लाई करेंगे।