अंकिता लोखंडे ने सुशांत के नाम लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा- आखिरी बार…

Ayushi
Updated on:

सुशांत सिंह के जाने के बाद आखिर वो दिन आ ही गया जिसका सबको इंतजार था। कल सुशांत सिंह की आखरी फिल्म दिल बेचारा रिलीज हुई। इस फिल्म को काफी ज्यादा प्यार मिला। ये फिल्म बेहद इमोशनल होने के साथ ही साथ एक अच्छा मैसेज भी दे रही हैं। इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक काफी ज्यादा बेक़रार थे। वहीं अब सुशांत सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी सुशांत की आखरी फिल्म देखी और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में अंकिता ने लिखा है वित्र रिश्ता से लेकर दिल बेचारा तक, एक आखिरी बार। इसी के साथ अंकिता ने एक पोस्टर भी शेयर किया है जो कि सुशांत का इस फिल्म का मोशन पोस्टर है।

जानकारी के मुताबिक, ये फिल्म हॉटस्टार पर रिलीज की गई है। इस फिल्म को सभी लोग फ्री में देख सकते हैं। इस फिल्म के लिए किसी को भी पेड सब्सक्रिप्शन लेने की जरुरत नहीं है। आपको बता दे, इस फिल्म के सभी सीन और डायलॉग फैंस को काफी ज्यादा पसंद आए है। इस फिल्म को देखने के बाद अधिकतर फैंस की आंखों में आंसू आ गए है। कई लोगों ने अपने इमोशंस को शेयर करते हुए सुशांत सिंह के लिए पोस्ट भी शेयर किए है। साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के सभी कलाकार ने इस फिल्म को देखा और इस फिल्म को अब तक की सबसे बेस्ट फिल्म बताया गया।

आपको बता दे, सुशांत के साथ अपनी फिल्मी करियर शुरू करने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान भी सुशांत की आखिरी फिल्म को देख रही हैं। फिल्म में उनके पिता सैफ अली खान भी अहम रोल में हैं। सारा अली खान ने भी अपने पापा के साथ सुशांत की एक तस्वीर शेयर की है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है – सुशांत और सैफ अली खान में इस फिल्म में साथ काम करने के अलावा और क्या क्या चीजें कॉमन थी। बता दें कि 14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड कर लेने की खबर ने सभी को चकित कर दिया था। एक्टर डिप्रेशन से जूझ रहे थे और 6 महीने से अपना इलाज करा रहे थे।

https://www.instagram.com/p/CDBvwiQJSLv/