जामनगर में अनंत राधिका की प्री वेडिंग के लोए बड़ी-बड़ी हस्तियों की भीड़ उमड़ रही है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें दोनों की शादी इस साल जुलाई में होने वाली है, लेकिन इससे पहले अनंत और राधिका के लिए ग्रैंड प्री-वेडिंग फंक्शन का आयोजन किया गया है। इस ग्रेंड वेडिंग में देश-विदेशों से बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शामिल हो रही है। ऐसे में सभी यहां मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे है। इसके अलावा इस वेडिंग में कई बड़े सितारों की फोटोज और वीडियो भी सामने आने लगी है।
ऐसे में बीती रात के फंक्शन पार्टी की बात की जाए तो, रिहाना का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को जमकर ठुकमे लगाते हुए दिखाई दे रही है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें ये वीडियो वायरल भियाणी ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर पोस्ट किया है।
रिहाना और जाह्नवी का ये डांस वीडियो इतना ज्यादा शानदार है, जिस पर आप अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे। इस डांस वीडियो में जाह्नवी कपूर रिहाना के साथ अपनी पहली फिल्म धड़क के फेमस डांस सॉन्ग झिंगाट पर जबरदस्त तरीके से नाचती हुईं दिखाई दे रही है।