तुलसी और शिवलिंग पर जल चढ़ाकर Amitabh Bachchan हुए ट्रोल, फैंस ने ढूंढी ये गलतियां

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 12, 2024

तुलसी पर जल और शिवलिंग पर दूध चढ़ाना अमिताभ बच्चन को भारी पड़ गया है। सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्टर की तस्वीरें देख उनकी कुछ गलतियां पकड़ ट्रोल कर दिया। इस वक्त सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के महानायक छाए हुए हैं। इन दिनों बिग बी भक्ति के रंग में रंगे हुए हैं। उन्हें हाल ही में राम मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए देखा गया था।

अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक दिन पहले खुद बिग बी ने एक यादगार तस्वीर राम मंदिर से शेयर की। अमिताभ बच्चन इस तस्वीर में भगवान राम की प्रतिमा के सामने हाथ जोड़े हुए दिखाई दे रहे थे। एक बार फिर से अभिनेता भक्ति के मूड में दिखे।

आपको बता दें की अपने घर जलसा से आज उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। अमिताभ बच्चन की सामने आई फोटोज में उन्हें घर पर पूजा करते हुए देखा जा रहा है। इन तस्वीरों में वे शिवलिंग पर दूध चढ़ाते हुए और तुलसी पर जल चढ़ाते हुए देखे जा रहे हैं। उनकी इन तस्वीरों पर यूज़र्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया, एक ने लिखा की यह आस्था है या ढोंग ? आपकी आस्था के समय हर घड़ी.. कैमरामैन होते हैं क्या ? इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा की यह आस्था है या दिखावा ? क्यों की भगवन को जल या दूध चढाने के लिए दोनों हाथो का प्रयोग करते हैं।