अमिताभ बच्चन ने कि ऑर्गन डोनर बनने की घोषणा, फैंस ने कही ये बात

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड के महानायक और दमदार एक्टर अमिताभ बच्चन आए दिन सुर्ख़ियों में छाए रहते है। कभी कौन बनेगा करोड़पति के चलते तो कभी डोनेशन देने के चलते। अक्सर सोशल मीडिया पर इनकी चर्चा होती ही रहती है। वह सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें भी आए दिन शेयर करते रहते है जो जमकर वायरल होती है। वह आए दिन किसी ना किसी चीज़ का डोनेशन करते ही रहते है। अमिताभ बच्चन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए कई बार करोड़ों रुपये की धनराशि राहतकोष में डोनेट की है।

वहीं हाल ही में एक बार फिर अमिताभ बच्चन ऑर्गन डोनेट करने की घोषणा की है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर के माध्यम से दी है। साथ ही एक तस्वीर भी उन्होंने शेयर की है। जिसमें उनके कोट पर एक छोटा सा ग्रीन कलर का रिबन भी है। इसको शेयर करते हुए उन्होंने ने लिखा है कि मैं एक शपथ ले चुका ऑर्गन डोनर हूं। मैंने ये ग्रीन रिबन इसकी पवित्रता के लिए पहना हुआ है। इस ट्वीट पर कई लोगों द्वारा कमेंट्स किए गए है।

साथ ही ढेरों लोगों ने डोनेशन के बाद मिले अपने खुद के सर्टिफिकेट शेयर किए हैं। बताया है कि किस तरह आ ऑर्गन डोनेट कर सकते है। एक यूज़र ने कहा कि अमिताभ के ऑर्गन्स किसी को ट्रांसप्लांट किए ही नहीं जा सकते। वहीं एक और अन्य ने कहा कि सर आपको हेपेटाइटिस-बी रहा है। आपके ऑर्गन्स किसी अन्य इंसान को नहीं लगाए जा सकते। इसके अलावा आप खुद का लिवर ट्रांसप्लांट करवा चुके हैं और इम्युनोसप्रेसेंट ड्रग्स लेते हैं। मैं ऑर्गन्स डोनेट करने और दूसरों की जिंदगी बचाने के आपके फैसले की सराहना करता हूं लेकिन मैं माफी चाहता हूं कि आप साइंटिफिकली आप ऑर्गन डोनेट नहीं कर सकते।