“गंगूबाई” के सेट पर बिगड़ी आलिया की तबियत, तुरंत करवाया गया अस्पताल में भर्ती

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 19, 2021
alia bhatt

एक बार फिर संजय लीला भंसाली की नई फिल्म विवादों में बनी हुई है। इस फिल्म की बात करें तो आलिया इस फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाली है। वह इसमें गैंगस्टर का किरदार निभाएंगी। आलिया पहली बार ऐसा किरदार निभाने जा रही हैं। वहीं, आलिया, संजय लीला भंसाली के साथ भी पहली बार किसी फिल्म में काम कर रही हैं। फिल्‍म दो अलग-अलग टाइमजोन में सेट है। एक हिस्‍सा विभाजन से पहले का है, वहीं दूसरा भाग आठवें दशक में सेट है।

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में फिल्म की शूटिंग के दौरान आलिया की तबीयत ख़राब हो गई थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। हालांकि कुछ ही समय में जब वह बेहतर महसूस करने लगीं तो उन्हें डिसचार्ज कर दिया गया। बता दे, अभी फिक्र की कोई बात नहीं है लेकिन आलिया को हॉस्पिटल ले जाया जाना उनकी सुरक्षा के लिहाज के किया गया। जानकारी के मुताबिक, शूटिंग के दौरान आलिया को सांस लेने में तकलीफ, भारीपन, घबराहट, काफी ज्यादा थकान और कमजोरी महसूस होना जैसी दिक्कतें हो रही थीं।

जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उन्हें ट्रीटमेंट के बाद जब इससे राहत मिल गई तो उन्हें अस्पताल से डिसचार्ज कर दिया गया। वह अब वापस फिल्म की शूटिंग पर वापसी कर चुकी हैं। वहीँ अब फिल्म की बात करें तो फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित होगी और माना जा रहा है कि इसे इसी साल दिवाली तक रिलीज कर दिया जाएगा। फैन्स को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म की रिलीज डेट 2020 में रखी गई थी लेकिन कोविड के चलते न सिर्फ लंबे वक्त तक सिनेमाघर बंद रहे बल्कि शूटिंग और फिल्ममेकिंग से जुड़े अन्य काम भी पोस्टपोन कर दिए गए। जिसके बाद अब इसे 2021 में रिलीज किया जाएगा।