ट्विटर के ससपेंड के बाद KOO ऐप के फाउंडर के किया कंगना का स्वागत, कही ये बात

Ayushi
Published:

अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वाली एक्ट्रेस और दबंग गर्ल कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट ससपेंड कर दिया गया। दरअसल, कंगना ने ‘ऑक्सीजन’ को लेकर रखी अपनी राय के बाद उन्होंने बंगाल विधानसभा चुनाव पर भी अपनी राय रखी थी। ऐसे में उन्होंने ममता की जीत पर कई सारे ट्वीट्स किये थे। जिसके चलते कंगना ने अपनी पोस्ट में बंगाल हिंसा के खिलाफ अपनी राय रखते हुए TMC पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके बाद ही ट्वीटर द्वारा उनका अकाउंट ससपेंड कर दिया गया।

लेकिन ट्विटर से कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट स्थायी रूप से बैन किए जाने के बाद देसी ऐप Koo कंगना के पक्ष में उतर आया है। बता दे, ट्विटर के मुताबिक एक्ट्रेस द्वारा बार-बार नियमों का उल्लंघन किए जाने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने उनके खिलाफ यह कदम उठाया है। अहम् बात ये है कि ट्विटर एक्ट्रेस की बहन रंगोली चंदेल का भी अकाउंट बैन कर चुका है। अब ऐसे में ट्विटर के देसी विकल्प Koo के फाउंडर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए कंगना का KOO ऐप में स्वागत किया है।

ट्विटर के ससपेंड के बाद KOO ऐप के फाउंडर के किया कंगना का स्वागत, कही ये बात

Koo के CEO और सह-संस्थापक अप्रमेय राधाकृष्णन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कंगना रनौत के Koo पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया। बता दे, उन्होंने ये स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अप्रमेय राधाकृष्णन ने एक्ट्रेस का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्वागत किया है। इसके अलावा खुद एक्ट्रेस को ट्विटर से बैन किए जाने के बाद Koo ऐप के सह-संस्थापक ने यह पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि यह कंगना रनौत का पहला Koo है। उन्होंने Koo को अपने घर जैसा और बाकी सब को किराए का बताया है, जो कि बिलकुल सही है।