सलमान के बाद अब शाहरुख़ खान बने देश के सबसे महंगे एक्टर, फिल्म के लिए चार्ज किए इतने रुपए!

Mohit
Published:
सलमान के बाद अब शाहरुख़ खान बने देश के सबसे महंगे एक्टर, फिल्म के लिए चार्ज किए इतने रुपए!

नई दिल्ली : दुनियाभर में बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख़ खान के चाहने वालों की भीड़ जबरदस्त है. दुनियाभर में लोग उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. शाहरुख़ खान आए दिन अपने स्टारडम को लेकर चर्चा में बने ही रहते हैं. वहीं, शाहरुख़ खान को लेकर एक बड़ी खबर भी सामने आ रही है.

सामने आ रही जानकारी के अनुसार, अब शाहरुख़ खान भारत के सबसे महंगे एक्टर बन गए हैं. फिल्म ‘पठान’ साइन करने के बाद शाहरुख भारत में सबसे महंगे एक्टर बन गए हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म पठान के लिए शाहरुख़ खान ने 100 करोड़ रुपए की फीस ली है. जिसके बाद वह देश के सबसे महंगे कलाकार बन गए हैं.

दूसरी ओर फिल्म पीआर और मार्केटिंग विशेषज्ञ उमैर संधू ने भी एक ट्वीट कहा था, ‘शाहरुख ने फिल्म ‘पठान’ के लिए शाहरुख ने 100 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.’ ऐसा लगता है कि अब शाहरुख खान ने सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार और अन्य कलाकारों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है.