लाल सिंह चड्ढा के बाद अब ट्रोलर्स के निशाने पर पठान, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #BoycottPathan

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: August 14, 2022

अभिनेता आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढाके बाद अब शाहरुख खान की फिल्म पठान  को बायकॉट को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. बीते दिनों फिल्म लाल सिंह चड्ढा का सोशल मीडिया पर काफी विरोध देखने को मिला है. ऐसे में अब ट्विटर पर #BoycottPathan ट्रेंड होने लगा है. जी हां, आपने सही सुना. सोशल मीडिया पर लोग शाहरुख खान की फिल्म पठान को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं. यह कहा जा सकता है कि शाहरुख की फिल्म रिलीज होने से पहले ही मुश्किलों में घिरती हुई नजर आ रही है.

हालांकि लोग शाहरुख की फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग क्यों कर रहे, इसका कारण अभी तक तो साफ नहीं हुआ है, लेकिन कुछ यूजर्स का मानना है कि दीपिका पादुकोण का जेएनयू विजिट इस बॉयकॉट की वजह है. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग करते हुए ट्वीट किया है- नेक्स्ट मिशन..बॉयकॉट पठान. तो वहीं एक अन्य ने लिखा है- मिशन स्टार्ट. #BoycottPathan. और भी ढेरों इस तरह की प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही हैं.

पठान शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म है, जो 25 जनवरी 2023 को सिमेनाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी. शाहरुख के चाहने वालों को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन ट्विटर पर बॉयकॉट पठान देखकर फैन्स के साथ-साथ मेकर्स की चिंता भी बढ़ गई है.