मां बनने के बाद करीना ने पहली बार शेयर की अपनी सेल्फी, कैप्शन में कहा- Missed You All

Ayushi
Published:

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के घर कल ही किलकारी गुंजी है। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। उसका जन्म होते ही सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल होने लग गई। वह अब हॉस्पिटल से घर भी लौट चुकी हैं। अभी उनके दूसरे बेटे की झलक देखने के लिए फैंस बहुत बेक़रार है। वहीं करीना भी इन दिनों अपने मदरहुड को काफी एन्जॉय कर रही हैं। अभी हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी के बाद पहली तस्वीर शेयर की है जिसमे वह बेहद क्यूट लग रही हैं।

करीना को अपने फैंस की काफी याद आ रही हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने मिस यू आल लिखा है। फैंस तो करीना को मिस कर ही रहे हैं, लेकिन करीना भी अपने फैंस को कुछ कम मिस नहीं कर रही हैं। बता दे, करीना कपूर ने अपने आल टाइम फेवरेट स्टाइल पाउट वाली क्लोजअप फोटो शेयर की है। इस फोटो में करीना ने हैट के साथ ब्लैक गॉगल्स लगाया हुआ है। वह बेहद क्यूट नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को अब तक काफी ज्यादा लाइफ मिल चुके हैं। तस्वीर के कैप्शन में करीना ने लिखा है ‘ओ हेलो,आई मिस्सड यू आल’ करीना के इस पोस्ट के शेयर करते ही फैंस के कमेंट्स की बौछार होने लगी है।

मां बनने के बाद करीना ने पहली बार शेयर की अपनी सेल्फी, कैप्शन में कहा- Missed You All

गौरतलब है कि करीना इन दिनों अपने बच्चों की परवरिश में लगी हुई है। उनके बच्चों को देखने के लिए काफी फैंस और रिलेटिव्स घर आ रहे हैं। हालांकि फैंस को मिलने नहीं दिया जा रहा है। लेकिन अब जल्द ही सैफ और करीना दूसरे बेटे को खास तरीके से वर्चुअल इंट्रोडक्शन देंगे। जैसा की आप सभी जानते हैं करीना सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि वह सोशल मीडिया पर ही अपने बेटे की पहली झलक दिखा सकती हैं। वहीं अगर करीना इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपने दूसरे बेटे से दुनिया को रूबरू कराएंगी तो वाकई में उनके फैंस के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।