शूटिंग के दौरान चोटिल हुई एक्ट्रेस पल्लवी जोशी, गाड़ी ने मारी टक्कर

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: January 17, 2023

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की पत्नी एक्ट्रेस पल्लवी जोशी को वाहन ने टक्कर मार दी। वह इस वक्त हैदराबाद में ‘द वैक्सीन वॉर’ की शूटिंग कर रही हैं, जहां उन्हें एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की पत्नी एक्ट्रेस पल्लवी जोशी को वाहन ने टक्कर मार दी।

वह इस वक्त हैदराबाद में ‘ The Vaccine War ’ की शूटिंग कर रही हैं, जहां उन्हें एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।इस वक्त डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ The Vaccine War ’ की शूटिंग हैदराबाद में कर रहे हैं। इस फिल्म में पल्लवी जोशी मुख्य किरदार निभा रही हैं। जानकारी के मुताबिक ये घटना सेट पर ही हुई, एक वाहन अनियंत्रित हो गया और पल्लवी जोशी को टक्कर मार दी। घायल होने के बाद भी पल्लवी ने पहले शूट पूरा किया फिर अपना इलाज करवाने अस्पताल गईं।

शूटिंग के दौरान चोटिल हुई एक्ट्रेस पल्लवी जोशी, गाड़ी ने मारी टक्कर

‘द कश्मीर फाइल्स’ में लीड रोल प्ले किया था पल्लवी जोशी ने

पल्लवी जोशी इससे पहले ‘द कश्मीर फाइल्स’ में भी लीड रोल में थीं। अब वह विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म में भी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं। ‘द वैक्सीन वॉर’ 15 अगस्त 2023 को रिलीज हो रही है। इस फिल्म को अलग-अलग भाषा में रिलीज किया जाएगा। हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, भोजपुरी, पंजाबी, गुजराती, मराठी और बंगाली समेत ये फिल्म 10 से अधिक भाषाओं में रिलीज होगी।

Also Read – राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक LIVE: मीटिंग में शामिल होने के लिए NDMC कन्वेंशन सेंटर पहुंचे PM मोदी