पैपराजी की भीड़ देख भड़के ऐक्टर वरुण धवन, कहा- जिम्मेदार बनो

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: April 22, 2021

कोरोना महामारी के चलते सभी लोग काफी ज्यादा चिंतित है। कोरोना ने हालात बदल कर रख दी है। जहां पहले सेलेब्स किसी भी जगह स्पॉट हो जाते थे वहीं अब कोई भी स्पॉट नहीं हो रहा है अगर वह स्पॉट भी किया जा रहा है तो सभी दूर भागते हुए नजर आ रहे हैं। पहले सभी सेलेब्स पैपराजी से खुशी-खुशी फोटो खिंचवाते थे। लेकिन अब कोरोना वायरस के बढ़ते संकट से सेलेब्स भी एहतियात बरतते हुए दूरी बनाने लगे हैं।

हाल ही में वरुण धवन और उनकी वाइफ नताशा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। लेकिन उन्होंने फोटो क्लिक करवाते समय उन्होंने फोटोग्राफर को झिड़क दिया। दरअसल, 21 अप्रैल को वरुण धवन अपनी बीवी नताशा दलाल के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे। दोनों इन दिनों अरुणाचल प्रदेश में थें।

https://www.instagram.com/p/CN7ovlHnP7-/

वह फिल्म ‘भेड़िया कि शूटिंग में बिजी चल रहे थे। इन्हें एयरपोर्ट पर देखते ही फोटो खींचने के लिए फोटोग्राफर आगे बढ़े और एक्टर के करीब आने की कोशिश करने लगे, इस पर वरुण को गुस्सा आ गया। बता दे कि ग़ुस्से में वरुण ने कहा कि गाइज,गाइज, तुम थोड़ा रिस्पॉसिबल हो जाओ, भीड़ अपने पास रखोगे, बहुत गलत बात है।

इसके बाद दोनों कार में बैठे और निकल गए। इसके अलावा एक फैन ने भी फोटो क्लिक करने की कोशिश की लेकिन, महामारी की वजह से वरुण ने मना कर दिया। वहीं उनकी पेपराजी वाली वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आप देख सकते हैं वरुण धवन और नताशा दलाल दोनों का ही लुक काफी कैजुअल था। वरुण जहां ग्रे टीशर्ट और ब्लैक कलर पैंट में दिखे तो वहीं नताशा ने पिंक ट्रैक सूट पहना था।