Aamir Khan की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ इस खास मौके पर होगी रिलीज, हुआ बदलाव

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: September 27, 2021
Aamir Khan

Aamir Khan : बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में है। काफी समय से आमिर खान अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग में बिजी थे। वहीं अब फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है। वहीं अभी हाल ही में फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर भी सामने आ रही है। दरअसल, इस मूवी की नई रिलीज डेट सामने आ गई है।

ये भी पढ़े: दिल्ली में मंदिर को बचाने के लिए हाईकोर्ट पहुंचे मुस्लिम, कानूनी लड़ाई पर पेश की मिसाल

Aamir Khan की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' इस खास मौके पर होगी रिलीज, हुआ बदलाव

आमिर खान की मूवी लाल सिंह चड्ढा को लेकर फैंस के बीच काफी समय से बज बना हुआ है। बता दें पहले इसकी रिलीज क्रिसमस पर रखी गई था लेकिन कोरोना के चलते फिल्म की शूटिंग में हुई देरी की वजह से ये मुश्किल लग रहा था। वहीं अब फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आ गई है। आमिर खान प्रोडक्शन्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि आखिर इस फिल्म को किस दिन रिलीज किया जा रहा है।

Aamir Khan and Kareena Kapoor Starrer Laal Singh Chaddha First Look:  Kareena Kapoor Khan Hugs Aamir Khan in 'Laal Singh Chaddha' Poster

बता दें लाल सिंह चड्ढा को साल 2022 में वेलेंटाइन्स डे के मौके पर रिलीज किया जाएगा। सोशल मीडिया पर ये खुशखबरी शेयर करते हुए कहा गया कि- ‘प्रशासन द्वारा 22 अक्टूबर से सिनेमा को फिर से खोलने के फैसले का हम स्वागत करते हैं। कोरोना वायरस के चलते हुई देरी की वजह से हम क्रिसमस के मौके पर फिल्म को रिलीज नहीं कर पाएंगे। ऐसे में हमने ये निर्णय लिया है कि फिल्म को वेलेंटाइन डे 2022 के मौके पर रिलीज किया जाएगा।’ इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर नज़र आएंगी।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews