एक यूज़र ने सोनू सूद से मांगे 1 करोड़, एक्टर बोले- थोड़ा ज्यादा ही मांग लेता

कोरोना महामारी में सोनू सूद ने काफी ज्यादा लोगों की मदद की है। अभी तक भी वह लोगों की लगातार मदद कर रहे हैं। ऐसे में आज पूरा देश उन्हें एक सच्चे हीरो की तरह देखता है। वह निस्वार्थ होकर लगातार लोगों की अब तक मदद कर रहे हैं। उनकी हर मुमकिन सहायता करते हैं।

वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग उनसे जुड़ कर उनसे मदद की गुहार लगा रहे हैं। ऐसे में कई लोग उनसे अजीब तरह की डिमांड भी करते हैं। दरअसल, हाल ही में एक फैन ने सोनू सूद से 1 करोड़ रुपए की मांग की है। वहीं दूसरे ने उनसे उनकी अगली फिल्म में कोई रोल करने की इच्छा जताई है। इन दोनों का जवाब सोनू सूद ने ट्वीट कर के दिया हैं।

जानकारी के मुताबिक, एक ट्विटर यूजर ने सोनू को लिखा, सर 1 करोड़ रुपये दे दीजिए। इस पर एक्टर ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने लिखा है कि सिर्फ 1 करोड़? थोड़ा ज्यादा ही मांग लेता। वहीं एक दूसरे ट्विटर यूजर ने पूछा सोनू सूद सर, क्या आप मुझे अपनी अगली फिल्म में कोई रोल देंगे?

ऐसे में सोनू ने उनसे रियल लाइफ का हीरो बनने के लिए कहा और बोले कि किसी की मदद करने से बड़ा कोई रोल नहीं। वह रोल कर ले, तेरे से बड़ा कोई हीरो नहीं। बता दे, पहले भी एक्टर से कई लोगों ने अजीब किस्म की डिमांड की है। लोगों ने उनसे अपनी गर्लफ्रेंड के लिए एक आईफोन, मालदीव की जर्नी, कार, बेहतर इंटरनेट स्पीड और शादियां स्पॉन्सर्ड करने जैसी मांगें भी की हैं।