Employment Fair: बेरोजगारों को मिलेगा यहां रोजगार, पढ़े पूरी खबर

Piru lal kumbhkaar
Published on:
Employment Fair

Employment Fair: शासकीय संभागीय आईटीआई इंदौर(ITI Indore) में 4 फरवरी 2022 को प्रातः 11 बजे से कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इस कैम्पस में ब्रह्मदेवी इंजीनियरिंग प्रोडक्ट प्रायवेट लिमिटेड जिला इंदौर(Brahmadevi Engineering Products Private Limited District Indore), मध्यप्रदेश के आईटीआई उत्तीर्ण(ITI passed) बेरोजगार पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों का प्लेसमेंट के लिए चयन करेगी।

OBC Post Matric Scholarship Big Update: MP Scholarship Portal 2.0 पर सभी Students को करना होगा ये बदलाव

इस केम्पस में ट्रेड मशीनिस्ट, टर्नर, मशीनिस्ट ग्राइंडर, फिटर से उत्तीर्ण आवेदक जिनकी उम्र 18 से 25 वर्ष है भाग ले सकते है। प्रशिक्षण के लिए 40 पद उपलब्ध हैं तथा ट्रेनिंग के दौरान 13 हजार रूपये (CTC) प्रतिमाह स्टायपेंड दिया जाएगा। Employment Fair in ITI Indore Unemployed will get employment