तहसीलदार ममता पटेल को दी गई भावभीनी विदाई 

anukrati_gattani
Published:

हातोद तहसील में पदस्थ तहसीलदार ममता पटेल के खंडवा स्थानांतरण होने पर आज एक सादगीपूर्ण कार्यक्रम में भाव भीनी विदाई दी गई। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि तहसीलदार पटेल किसानों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील थीं और उनके कार्यकाल में ग्रामीणों को सहज रूप से राजस्व संबंधी न्यायिक लाभ मिला। कार्यक्रम में SDM राजेंद्र सिंह प्रभारी तहसीलदार राकेश सिंह चौहान अधिवक्ता संजय अवस्थी, राजस्व निरीक्ष राजेश राठौर, मनोज शुक्ला, धनसिंह रावत, पटवारी गण धर्मेन्द्र शर्मा, भगवति वर्मा, आशीष चौधरी, राहुल चौधरी, प्रकाश तोमर, कमल पटेल कार्यालय के लिपिक मनोज मालगंवा, भृत्य गणेश, मुकेश, दिलीप एवं अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित थे। उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर पदोन्नति की बधाई देते हुए आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ दी गई।