Election Results 2022 Live: UP में सपा की बीजेपी को कड़ी टक्कर, जाने अन्य राज्यों के शुरुआती रुझान

Share on:

उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी टक्कर देती दिखाई दे रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पांच राज्यों में मतगणना के चलते सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है. वहीं, उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सात चरणों में मतदान हुआ. आज यूपी की पूरी जनता को चुनाव के फैसले का बेसब्री से इंतजार है. आज यानी गुरुवार को प्रदेश के कई मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है.

LIVE UPDATES:

यूपी के शुरुआती रुझान –

बीजेपी – 207

एसपी – 79

बीएसपी – 04

कांग्रेस – 04

अन्य – 03

**************

उत्तराखंड के शुरुआती रुझान –

बीजेपी – 38

कांग्रेस – 22

आप – 00

अन्य – 05

****************

पंजाब के शुरुआती रुझान –

बीजेपी – 05

कांग्रेस – 16

आप – 84

अकाली – 10

अन्य – 01

**************

गोवा के शुरुआती रुझान –

बीजेपी – 21

कांग्रेस – 12

टीएमसी – 05

आप – 01

अन्य – 01

**************

मणिपुर के शुरुआती रुझान –

बीजेपी – 29

कांग्रेस – 08

अन्य – 08

शुरुआती रुझानों में उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी भी बीजेपी को कड़ी देती दिखाई दे रही है. सुबह 8.40 बजे तक सपा 55, बीजेपी 67 सीटों पर आगे चल रही है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, आज दिनभर की मतगणना के बाद देर शाम को सभी एग्जिट पोल के नतीजे सामने आएंगे। शुरुवाती रुझानों से बीजेपी बहुमत हासिल करती दिखाई दे रही है. इसी बीच अन्य पार्टियां शुरुवाती रुझानों को लेकर सहमत नहीं है. कई नेताओं का शुरुवाती रुझानों को लेकर बयान सामने आ रहा है. साथ ही कई दावे भी किए जा रहे हैं.