बिहार विधानसभा चुनाव के बाद अब अगले साल पश्चिम बंगाल के होने वाले चुनाव को लेकर चुनावी हलचल काफी तेज हो गई है। राजनीतिक दलों ने सूबे में चुनावी अभियान की शुरूआत पहले ही कर दी है और अब चुनाव आयोग ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें पश्चिम बंगाल चुनाव पर राजनीतिक दलों के साथ चर्चा होगी। चुनाव आयोग अब धीरे-धीरे अपना ध्यान पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ा रहा है, जहां अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सर्वदलीय बैठक के दूसरे दिन दिल्ली से निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि 10 नवंबर को जिला अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग भी करेंगे।